कोरोना वायरस महामारी की वजह से आए आर्थिक संकट और बढ़ती बेरोजगारी के बीच कुवैत एक ऐसा कानून लागू करने जा रहा है जिससे वहां काम कर रहे भारतीय बुरी तरह प्रभावित होंगे. गल्फ न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, कुवैत की नेशनल एसेंबली की कानूनी और विधायी समिति ने प्रवासी कोटा बिल के मसौदे को मंजूरी दे दी है जिससे 8 लाख भारतीय कामगारों को कुवैत से लौटना पड़ सकता है. दी लल्लनटॉप शो में सौरभ द्विवेदी बता रहे हैं, कैसे कुवैत छीनेगा भारतीयों का रोजगार.