अब लोग अखबार नहीं पढ़ते. यह कहकर अखबारों को खारिज करने की कोशिश होती रहती है. लेकिन तभी कोई ऐसी रिपोर्ट हमारे सामने आ जाती है कि जिससे भूचाल आ जाता है. इस बार इस सियासी भूचाल का केंद्र, यहां से हजारों मील दूर अमेरिका में है. वॉलस्ट्रीट जनरल अखबार ने अपने हालिया रिपोर्ट में चौंकाने वाली बातें लिखीं हैं. इस रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक ने बीजेपी से जुड़े कम से कम 4 ग्रुप पर कार्रवाई नहीं की, जिससे भारत में उसके व्यापारिक हित प्रभावित न हों. बड़ी खबर में आज इसी पर बात होगी. देखिए दी लल्लनटॉप शो.