दी लल्लनटॉप शो में आज बात करेंगे सुशांत सिंह मामले में आज क्या हुआ. क्या भाई शोविक के बाद रिया चक्रवर्ती भी गिरफ्तार होंगी. कंगना रनौत को केंद्र सरकार ने सुरक्षा दी, उनके इल्जामों पर बात करेंगे. बात इसपर भी करेंगे कि हमारे-आपके घरों-स्कूलों में अब पढाई का जो सिस्टम आने वाला है. उसके बारे में देश के प्रधानमंत्री ने क्या बड़ी बात कही. बात चीन की भी होगी क्योंकि लद्दाख के बाद अब चीन अरुणाचल प्रदेश में बवाल कर रहा है. इसके अलावा बिहार में चुनाव है. कुछ बडे राजनैतिक परिवर्तनों के बारे में बात करेंगे.