सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि राजधानी दिल्ली में 48 हजार झुग्गियों को हटा दिया जाए. दी लल्लनटॉप में आज इस बहाने बात करेंगे शहरी गरीबी की. गरीबों के रहने की समस्या की. बात बढते कोरोना मामलों की और इसपर प्रधानमंत्री मोदी की चुप्पी की भी करेंगे. बताएंगे कि वह कौन से बीजेपी विधायक हैं, जिन्हें फेसबुक ने बैन कर दिया. और कौन है हैकर जॉन विक, जिसने प्रधानमंत्री मोदी की वेबसाइट का अकाउंट हैक कर लिया.