शिक्षा बहुत जरूरी है. शिक्षा ही तो हमें जिंदगी में आगे बढ़ने के मौके मुहैया कराती है. आज नरेंद्र मोदी सरकार ने नई शिक्षा नीति प्रस्तुत की है. इसमें क्या नया है. क्या नई नीति शिक्षा व्यस्था की खामियों को दुरुस्त करेगी, क्या बदलाव सामने आएंगे ये जानना बेहद जरूरी है. देश में राफेल आया है. बात इस पर भी होगी, देखिए दी लल्लनटॉप शो में.