हमारे और आपके घरों में नौजवान हैं. नौजवान जो काम करना चाहते हैं. नौजवान जो काम करना चाहते हैं, अपनी जिंदगी का मकसद पाना चाहते हैं. अपने घरों को समृद्ध करना चाहते हैं. और इसी क्रम में अपने सबसे बड़े घर देश को. क्या वे ऐसा कर पा रहे हैं. क्या उन्हें नौकरियां मिल रही हैं? क्या उन्हें पर्याप्त मौके मिल रहे हैं? जो मौके मिल रहे हैं, क्या वे सही समय पर मिल रहे हैं? क्या हाल है सरकारी नौकरियों का? कहां दिक्कत आ रही है हमारे नौजवानों को? आज के शो में इस पर विस्तार से बात करेंगे. बात कोरोना वैक्सीन की भी होगी. कंगना के दफ्तर पर भी. देखिए दी लल्लनटॉप शो, सौरभ द्विवेदी के साथ.