दी लल्लनटॉप शो में आज सौरभ द्विवेदी बात करेंगे एक मुख्यमंत्री के बड़बोलेपन की, जो अक्सर अपने बयानों से चर्चा में रहते हैं. बात होगी कोरोना की स्थिति के बारे में, आपको बताएंगे कोरोना की स्थिति के बारे में. यह भी बताएंगे कि महाराष्ट्र में किसान अपने खून-पसीने के कमाई को सड़क पर क्यों बहा रहे हैं. क्यों उनकी मांग से सरकार में सकते में आ गई. देखें, तेज का यह बेहद खास कार्यक्रम.