scorecardresearch
 
Advertisement

दी लल्लनटॉप शो: राजस्थान में कैसे फेल हो गए सचिन पायलट, सीएम गहलोत मार ले गए बाजी?

दी लल्लनटॉप शो: राजस्थान में कैसे फेल हो गए सचिन पायलट, सीएम गहलोत मार ले गए बाजी?

बीते कुछ दिनों से हर राज्य में सियासी संकट पैदा हो जा रहा है. लॉकडाउन लगने को हुआ तो मध्य प्रदेश में सियासी संकट. लॉकडाउन खत्म होने को हुआ तो मणिपुर में सियासी संकट. अब लॉकडाउन खुलने और बंद होने के बीच में हो तो राजस्थान में सियासी संकट. अब युवा तुर्क सचिन पायलट का अशोक गहलोत सरकार से अनबन. सचिन पायलट का दावा है कि उनके पास कुछ विधायकों का समर्थन है और राजस्थान सरकार अल्पमत में है, वहीं अशोक गहलोत कह रहे हैं कि उनके पास बहुमत है. वे विधायकों पर जादू कर गए हैं. देखिए, राजस्थान के सियासी उठा-पटक पर दी लल्लनटॉप शो, सौरभ द्विवेदी के साथ.

Advertisement
Advertisement