पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी नहीं रहे. उन्होंने 31 अगस्त, 2020 के दिन आखिरी सांस ली. वे 84 बरस के थे. पूर्व राष्ट्रपति करीब 20 दिन पहले दिल्ली के R&R अस्पताल में भर्ती हुए थे. दी लल्लनटॉप शो में आज बडी खबर में बात करेंगे PM मोदी के 'मन की बात' पर रिकॉर्डतोड़ डिसलाइक्स आने का कारणों की. PMO इंडिया, बीजेपी और नरेंद्र मोदी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 29 अगस्त को ‘मन की बात’ के डाले गए वीडियो को मिले Like से कहीं ज्यादा Dislike की संख्या है.