सुप्रीम कोर्ट से सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस की सीबीआई जांच को मंजूरी मिल गई है. पटना में सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर को भी सही माना गया है. सारी बातों के बारे में विस्तार से बात करेंगे. बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय का एक बयान भी चर्चा में है, जिसमें वे रिया चक्रवर्ती पर उठे सवालों का जवाब देते वक्त उनकी औकात का जिक्र करते हैं. चर्चा इस बात पर भी होगी कि क्या सीबीआई जांच, राजनीति के पार जा पाएगी, देखिए दी लल्लनटॉप शो, सौरभ द्विवेदी के साथ.