भारत एक सहिष्णु देश है. अलग-अलग संस्कृतियां, अलग-अलग धर्मों के लोग एक साथ रहते हैं. भारत के गंगा-जमुनी तहजीब की मिसालें दी जाती हैं. फिर आखिर क्या ऐसा हुआ कि सहिष्णुता पर बने एक विज्ञापन को आभूषण बनाने वाली दिग्गज कंपनी तनिष्क को हटा लेना पड़ा? सहिष्णुता के मूल्यों के चलते दुनियाभर ने भारत की अलग पहचान है लेकिन क्या अब वो खतरे में है? देखिए दी लल्लनटॉप शो.