दी लल्लनटॉप शो में आज बात करेंगे निर्भया गैंगरेप के चार दोषियों अक्षय, विनय, पवन और मुकेश को फ़ांसी पर चढ़ाने के पहले के करीब 24 घंटों और बाद के कुछ घंटों में चले दिलचस्प घटनाचक्र की. बॉलीवुड की ही एक सेलिब्रिटी सिंगर कनिका कपूर की जिनके कारण देश की संसद भी कोरोना वायरस के खतरे में आ गई है. बताएंगे कनिका कपूर की अपनी सफाई की वे बातें जो खबरों से मेल नहीं खातीं. साथ ही चर्चा करेंगे महाराष्ट्र सरकार के बड़े फैसले की जिसमें चार शहरों को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया.