कानपुर कांड का आरोपी विकास दुबे उज्जैन के महाकाल मंदिर में पकड़ा गया. एक डीएसपी समेत 8 पुलिसकर्मियों को घेरकर मारने वाले आरोपी का दिन टीवी पर विजुबल चला. सभी में ये थ्योरी दी गई कि विकास उज्जैन कैसे पहुंचा. आज लल्लनटॉप शो में बड़ी खबर में हम इस पर ही बात करेंगे. लेकिन पहले देखेंगे दिन का वीडियो.