scorecardresearch
 
Advertisement

दी लल्लनटॉप शो: अमित शाह-केजरीवाल की मीटिंग से क्या निकला?

दी लल्लनटॉप शो: अमित शाह-केजरीवाल की मीटिंग से क्या निकला?

दी लल्लनटॉप शो में आज आपको दिखाएंगे दिल्ली के नानकपुरा का एक वीडियो. सर्वोदय को-एड में मेलानिया ट्रंप बच्चों से मिलने पहुंची थी, वहीं ये नाच-गाने के कार्यक्रम चल रहे थे. जिसके बीच ये तस्वीरें सामने आईं. चाहें तो आप इन्हें दिल्ली से आया आज का सबसे सुंदर वीडियो भी कह सकते हैं. वहीं, दिल्ली के उत्तर पूर्वी इलाकों में कल जो हिंसा फ़ैली, उसने अब तक 10 जानें ले ली हैं. 5 मौतें 24 फरवरी को हुईं थीं, और 5 जानें 25 फरवरी को गईं. लगभग 150 लोगों के घायल होने की ख़बरें आई हैं. इनमें पत्रकारों से लेकर पुलिस वाले तक शामिल हैं. पूरे इलाके में महीने भर के लिए धारा 144 लगा दी गई, इलाके के सारे स्कूल बंद करा दिए गए. 5 मेट्रो स्टेशन बंद करा दिए गए. लेकिन हिंसा है कि रुकती ही नहीं. देखिए वीडियो.

Advertisement
Advertisement