कोरोना संक्रमण को लेकर एक सोची-समझी नीति का कितना अभाव है. इसके उदाहण रोज सामने आ रहे हैं. कॉलेज में फाइनल ईयर के छात्र परेशान हैं कि एक तो कोर्स लेट हो गया. ऊपर से यूजीसी में सितंबर में एग्जाम कराने पर जोर पकड़ लिया. छात्रों को संक्रमण का डर है, साथ ही वे कहीं ऑनलाइन-ऑफलाइन के फेर में न पड़ जाएं और चूक न जाएं, जो आज दी लल्लनटॉप शो में बड़ी खबर में आज हम इसी मुद्दे पर बात करेंगे.