आज के दी लल्लनटॉप शो में बात करेंगे उत्तराखंड की राजधानी गैरसैंण की, प्रोविडेंट फंड यानी PF पर ब्याज दर घटाने की, आम आदमी पार्टी से निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन की गिरफ्तारी की. चौथी सुर्खी क्रिकेट से जुड़ी है. अपनी विमेन्स टी 20 टीम पहुंच गई है टी 20 वर्ल्ड कप के फाइनल में. निर्भया केस में गुनहगारों की फांसी की तारीख तय किए जाने के बाद के दोषियों के वकील के फट पड़ने की. बाहुबली नेता शहाबुद्दीन को आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से बाहर किए जाने की और कोरोना वायरस की. कोरोना को लेकर सोशल मीडिया पर भी ज्ञान बहाया जा रहा है. फेसबुक, ट्विटर पर लोग एक्सपर्ट के माफिक कोरोना पर ज्ञान की बाल्टियां उड़ेल रहे हैं. देखिए वीडियो.