scorecardresearch
 
Advertisement

दी लल्लनटॉप शो: बात करेंगे कोरोना के सरकारी आंकड़ों की जादूगरी की

दी लल्लनटॉप शो: बात करेंगे कोरोना के सरकारी आंकड़ों की जादूगरी की

दी लल्लनटॉप शो में आज बात करेंगे भारत में कोरोना के र‍िकवरी रेट की. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताब‍िक, मार्च महीने में रिकवरी रेट 7.1 फीसदी थी, जो मई में बढकर 41.6 फीसदी हो गई. यानी सब बहुत अच्छा है और हम दुन‍िया में कोरोना के मामलों में सुधार में बेहतर है. सरकार की ओर से आंकड़ों पर जोर द‍िया जा रहा है जिसमें कोरोना के मरीजों ठीक होते नजर आ रहे हैं. जब सरकार आंकड़ों की बात करे तो हमें भी इनकी ही बात करनी चाह‍िए. आंकड़ों की जादूगरी की.

Advertisement
Advertisement