दी लल्लनटॉप शो के इस एपिसोड में आज आपको बताएगे कैबिनेट के उश फैसले के बारे में जिसके तहत सांसदों की 30 फीसदी तनख्वाह कम हो जाएगी. कोरोना और लॉकडाउन पर लोग प्रशासन का सहयोग क्यों नहीं कर रहे? साथ ही दिखाएंगे दरवाजे पर थूक कर भागने वाले का सच क्या है? आयरलैंड के पीएम क्यों बन गए डॉक्टर? ये भी दिखाएगे कि एमपी की पुलिस कॉन्स्टेबल कैसे मास्क बना रही हैं? ये सब कुछ देखिए दी लल्लनटॉप शो में.