दी लल्लनटॉप शो में आज बात करेंगे मन की सेहत की. जो बिगडती है तो हमें पता ही नहीं चलता. जब मन की सेहत खराब हो तो अंधेरा हमें घेरता है. ये इतने दबे पांव आता है कि इसका कोई रजिस्टर नहीं बनता. एक्टर सुशांत सिंह की खुदकुशी के बाद मानसिक स्वास्थ्य को आम जिंदगी में एक बडा जिक्र मिला है. लेकिन जिक्र मिलने से समस्या का हल नहीं होगा. तो आज दिन की बडी खबर में मानसिक स्वास्थ्य पर विस्तार से बात करेंगे. लेकिन शो में सबसे पहले देखेंगे आज का वीडियो.