दी लल्लनटॉप शो सबसे पहले दिखाएंगे आज का वीडियो. बात करेंगे कोरोना से जुड़े आंकड़ों की. पीएम मोदी के लॉकडाउन 4.0 और 20 लाख करोड़ के राहत पैकेज के ऐलान के बाद निर्मला सीतरमण ने 6 लाख करोड़ कैसे खर्च किए जाएंगे, इसका हिसाब दिया. साथ ही घोषणा की कि सेक्टर को बिना गारंटी के कर्ज दिए जाएंगे. कुल लोन तीन लाख करोड़ रुपये. आज की सबसे बड़ी घोषणा यही थी. साथ ही सरकार ने लघु, सूक्ष्म और मध्यम उद्योग की परिभाषा बदल दी. पूरी जानकरी के लिए देखें ये शो.