भारत ने चीन से संबंधित ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया. इसे वर्चअल स्ट्राइक कहा जा रहा है. यानी आभासी दुनिया में चीन को पहुंचाई गई चोट. कुछ जगहों पर इसकी खिल्ली उड़ रही है कि 59 और चीनी ऐप बैन कर दो, चीन पेगौंग झील इलाके से वापस चला जाए तो कहना. लेकिन सत्य इन दोनों चरम निष्कर्षों के बीच में है. तो दी लल्लनटॉप शो में बड़ी खबर में आज हम इसी बात को समझेंगे कि चीनी ऐप को बैन करने से हमें क्या फायदा होगा, चीन को क्या नुकसान होगा, लेकिन सबसे पहले दिन का वीडियो.