दी लल्लनटॉप शो में सबसे पहले बताएंगे दिल्ली के बुध विहार इलाके के एक वीडियो की. जहां कोरोना वायरस के खौफ से लोग ज़मीन पर पड़े 2 हज़ार के नोट को उठाने से डर गए. यहां जब एक शख्स एटीएम से पैसे निकाल कर जा रहा था. तभी उसका 7 नोट ज़मीन पर गिर गए. ज़मीन पर गिरे नोट को देखकर लोगों में कोरोना फैलाने की अफवाह उड़ गई और पुलिस ने भी नोट पर पत्थर डालकर उन्हें उड़ने से रोका, जब थोड़ी देर बाद एक शख्स अपने पैसे ढूंढता हुआ आया तो पुलिस ने उसका नोट वापस दिया. साथ ही बात करेंगे कि क्या कोरोना संक्रमण को लेकर भारत का सबसे बड़ा डर सच साबित होने जा रहा है?