मध्य प्रदेश में सियासी उठापटक जारी है. ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस का हाथ छोड़ चुके हैं. सिंधिया के कांग्रेस से इस्तीफे के बाद साफ हो गया है कि अब वो भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का दामन थामेंगे. ज्योतिरादित्य सिंधिया के मंगलवार शाम बीजेपी में शामिल होने की हलचल के बीच खबर आई कि अब बुधवार को बीजेपी में शामिल होंगे. हालांकि देर शाम खबर यह भी आई थी कि सिंधिया 12-13 मार्च को बीजेपी ज्वॉइन कर सकते हैं. दी लल्लनटॉप शो में जानिए कमलनाथ सरकार की संकट कथा. साथ ही जानिए दिनभर की अन्य खबरें.