दी लल्लनटॉप शो में आज बात करेंगे भारत में आए कोरोना वायरस के दो नए मामलों की, देश की बेरोज़गारी दर पर Centre for Monitoring Indian Economy द्वारा जारी नवीनतम आंकड़ों की, निर्भया मामले पर पटियाला हाउस कोर्ट में तीसरी बार चार दोषियों की फांसी पर अगले आदेश तक रोक की और साथ ही हम बात करेंगे उस पादरी की, जिस पर ईसाईयों के सबसे बड़े धर्मगुरु पोप फ्रांसिस ने कार्यवाही की है और उसे चर्च से निकाल दिया है. इस ख़बर के बाद उन तमाम आरोपों ने फिर सिर उठा लिए हैं, जो चर्च पर लगते हैं. जिन आरोपों के कारण चर्च की आलोचना होती है, रेप और यौन शोषण के मामले दबाने-छुपाने के आरोप. पादरियों के खिलाफ कड़े कदम न उठाने और उन्हें बचाने के आरोप.मामला क्या है? जानने के लिए देखिए दी लल्लनटॉप शो.