दी लल्लनटॉप शो में सबसे पहले आज के वीडियो में दिखाएंगे नई दिल्ली के अक्षरधाम इलाके की घटना का. बात करेंगे देश-दुनिया से जुडे कोरोना के आंकडों की. बडी खबरों में बात करेंगे सरकार द्वारा लॉकडाउन को दो हफ्तों के लिए बढाए जाने की. साथ ही नांदेड साहिब से पंजाब लौटे श्रद्धालुओं के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने को लेकर मचे बवाल की. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर छाए कोरोना संकट के छंटने की.