उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में प्राथमिक स्कूल के बच्चों को मिड-डे मील के नाम पर एक किलो चावल और 400 मिलीलीटर दूध में 32 बच्चों को भोजन कराने का मामला सामने आया है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वारल हो रहा है. पूरी घटना तब सामने आई जब सरकारी अधिकारी के जरिए स्कूल का निरीक्षण किया गया. प्रकरण के सामने आने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. साथ ही दी लल्लनटॉप शो में देखिए दिल्ली हिंसा में सोनिया गांधी के राजधर्म वाले बयान पर बीजेपी कौन सा पुराना बयान उठा ले आई और अन्य खबरें.