चीनी ऐप बैन करने के बाद विचार चल रहा है कि भारत में 5जी टेक्नोलॉजी के लिए जो इंतजाम किया जाना है, उसमें से भी चीनी वेंडर्स को बाहर किया जाए. दो कंपनियां हैं, जिनके उपकरणों पर दुनिया भर में चिंता जताई गई है. क्या 5जी भी उस संदेश का हिस्सा बनेगा, जो हम चीन को देना चाहते हैं? दी लल्लनटॉप शो में बड़ी खबर में आज हम इसी बात को समझेंगे. बात करेंगे कोरोना से जुड़े आंकड़ों की. लेकिन सबसे पहले दिन का वीडियो.