इंटरनेट की दुनिया में ट्विटर सबसे तेज माध्यम माना जाता है. इसलिए नामचीन लोग ट्विटर पर अपना अकाउंट जरूर रखते हैं. लेकिन अब हैकर्स ने इन नामचीनों और ट्विटर को साथ में निशाना बनाया है. और इसलिए इसे लेकर पूरी दुनिया में हल्ला मच गया है. आज के लल्लनटॉप शो में इसी पर बात करेंगे. और बताएंगे कि देश के चुनाव आयुक्त बन सकने वाले शख्स ने अचानक कहीं और जाने का फैसला कैसे कर लिया. लेकिन शुरुआत करेंगे दिन के वीडियो से.