दी लल्लनटॉप शो में बात करेंगे बिहार से आए उस वीडियो की, जिसमें पटना के क्वॉरेंटाइन केंद्र में प्रवासी मजदूरों ने जमकर बवाल काटा. प्रवासी मजदूरों ने आरोप लगाया कि क्वॉरेंटाइन केंद्र में आज सुबह से ही मजदूरों को खाने के लिए कुछ भी नहीं दिया गया है. इसी बात को लेकर नाराज मजदूरों ने क्वॉरेंटाइन केंद्र में मौजूद कुर्सियों को चकनाचूर कर दिया. बात करेंगे कोरोना से जुडे आंकडों की. पीएम मोदी के लॉकडाउन 4.0 और 20 लाख करोड के राहत पैकेज के ऐलान की. वर्ल्ड नर्सिंग डे पर बताएंगे देश के कोरोना वॉरियर नर्सिंग स्टाफ की हालत की.