राजस्थान में सियासी संकट फिलहाल खत्म होता दिख रहा है. सचिन पायलट टीम में और कांग्रेस, दोनों में लौट आए हैं. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा से अपने मन की बात कहने के बाद सचिन पायलट ने बगावत का फैसला वापस ले लिया. पूरे प्रकरण में अगर कोई बाजीगर बनकर आया है तो वे हैं सीएम अशोक गहलोत. बीजेपी को भी झटका लगा है. कहानी सुखांत और दुखांत दोनों है. दी लल्लनटॉप शो में जानेंगे कि सचिन पायलट की घरवापसी हुई कैसे. देखिए वीडियो.