scorecardresearch
 
Advertisement

दी लल्लनटॉप शो: आसान भाषा में समझिए YES Bank का पूरा मामला और क्रोनोलॉजी

दी लल्लनटॉप शो: आसान भाषा में समझिए YES Bank का पूरा मामला और क्रोनोलॉजी

दी लल्लनटॉप शो में YES Bank कोई छोटा-मोटा बैंक नहीं है. देश के 5 सबसे बड़े प्राइवेट बैंक्स में शुमार रहा है. देश के हर राज्य या यूनियन टेरेटरी में इसकी शाखाएं हैं, लोगों के सैलरी अकाउंट हैं. पर गुरूवार को RBI ने एक महीने के लिए यस बैंक को मोराटोरियम में रख दिया, यानी बैंक के कामकाज पर आंशिक रूप से लोग लगा दी है. इसीलिये पैसा निकालने की अपर लिमिट 50 हजार हो गई, इससे ज्यादा पैसा सिर्फ मेडिकल इमरजेंसी या शादी जैसी कोई वजह बताकर ही निकाला जा सकता है. आरबीआई ने ऐसा क्यों किया है और क्या यस बैंक में रखा आपका पैसा डूब सकता है? दी लल्लनटॉप शो में अब आपको बहुत ही आसान भाषा में समझाते हैं कि यस बैंक का ये पूरा मामला आखिर है क्या. एक इज्जतदार बैंक की साख रातों रात क्यों गिर गई कि आरबीआई ने इस पर ऐसी सख्ती दिखाई. सबसे पहले क्रोनोलॉजी समझिए.

Advertisement
Advertisement