scorecardresearch
 
Advertisement

लल्लनटॉप शो: यूपी-एमपी में कोरोना के नाम पर श्रम कानूनों को निलंबित करने की तैयारी?

लल्लनटॉप शो: यूपी-एमपी में कोरोना के नाम पर श्रम कानूनों को निलंबित करने की तैयारी?

लल्लनटॉप शो में द‍िन के वीड‍ियो में द‍िखाएंगे साउथ वेस्ट दिल्ली सागरपुर थाना इलाके का वीडियो, जिसमें ए‍क पुलिसवाले के अलावा और लोग डंडों से एक शख्स को बीचबाजार पीट रहे हैं. पिटाई खाने वाले शख्स का नाम इमरान है. ज‍िसके परिजन पुलिस पर बेवजह पिटाई का आरोप लगा रहे हैं. बताएंगे पूरा मामला. बात करेंगे कोरोना के आंकडों की. बात करेंगे औरंगाबाद में हुए दर्दनाक ट्रेन हादसे की. बडी खबरों में बात करेंगे यूपी और मध्य प्रदेश सरकार द्वारा रद्द क‍िए गए श्रम कानून की.

Advertisement
Advertisement