तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में महिला वेटनरी डॉक्टर से गैंगरेप के बाद हत्या के आरोपियों का एनकाउंटर किए जाने के बाद से सुर्खियों में आई तेलंगाना पुलिस का शर्मनाक और असंवेदनशील चेहरा सामने आया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि अपनी बेटी के शव को ले जाने की कोशिश कर रहे एक पिता को पुलिसवाले लात मार रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों में तेलंगाना पुलिस को लेकर गुस्सा बढ़ गया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही घटना संगारेड्डी जिले की है. संगारेड्डी के नारायणा जूनियर कॉलेज में 16 साल की संध्या रानी पढ़ती थी. संध्या 11वीं की छात्रा थी. संध्या ने हॉस्टल में पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली थी.