scorecardresearch
 
Advertisement

दी लल्लनटॉप शो: अब स‍ियासी ब‍िसात में कौन सी चाल चलेंगे पायलट?

दी लल्लनटॉप शो: अब स‍ियासी ब‍िसात में कौन सी चाल चलेंगे पायलट?

राजस्थान में सच‍िन पायलट की बगावत के बाद ये कयास लगाए जा रहे थे क‍ि वे अपने दोस्त ज्योत‍िराद‍ित्य स‍िंध‍िंया की तरह बीजेपी में शाम‍िल होंगे या नहीं. लेक‍िन बुधवार को खुद सच‍िन पायलट ने बीजेपी में जाने से इनकार कर द‍िया. तो अब पायलट इस स‍ियासी ब‍िसात में कौन सी चाल चलेंगे. इस पर आज के शो में व‍िस्तार से बात करेंगे, लेक‍िन सबसे पहले देखेंगे दिन का वीड‍ियो.

Advertisement
Advertisement