उत्तर प्रदेश के मऊ में एक स्कूल प्रबंधक का बोर्ड परीक्षा में छात्रों को नकल के लिए उकसाने का वीडियो सामने आया है. इसमें प्रबंधक कह रहा है कि परीक्षा हॉल में बात करना नकल नहीं है. कोई एक या दो थप्पड़ मार भी दे तो सहन कर लेना. हर सवाल का जवाब लिखना. बात न बने तो उत्तर पुस्तिका में 100 रुपए का नोट रख देना. गारंटी देता हूं कॉपी जांचने वाला आंख मूंदकर पास करेगा. वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन एक्शन में है. प्रबंधक के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. वहीं, दूसरी खबर राजस्थान के नागौर से है. नागौर जिले से एक वीडियो सामने आया है. जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग मिलकर एक दलित को बुरी तरह से पीटते हैं. अब सवाल ये बनता है कि समाज में फैलती असमानता की विचारधारा पर रोक कैसे लगेगी? देखिए लल्लनटॉप शो.