दिल्ली में कोरोना संकट बेकाबू होता दिख रहा है. कई सूबे ऐसे हैं जहां हालात बेकाबू हैं. कई राज्य ऐसे हैं, जहां हालात बेकाबू हो गए हैं. बड़ी खबर में आज इसी पर हम तसल्ली से बात करेंगे. बिहार के मुजफ्फरपुर सकरा विधानसभा से राजद के विधायक लाल बाबू राम को इलाके के दौरे पर आए तो उन्हें लोगों ने वापस भेज दिया. देखिए देश का और हालचाल, दी लल्लनटॉप शो में.