scorecardresearch
 
Advertisement

दी लल्लनटॉप: SC के जज Ramana के खिलाफ सीएम जगन ने CJI से क्यों की शिकायत?

दी लल्लनटॉप: SC के जज Ramana के खिलाफ सीएम जगन ने CJI से क्यों की शिकायत?

आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएसआर जगन मोहन रेड्डी ने भारत के प्रमुख न्यायाधीश जस्ट‍िस बोबडे को च‍िट्ठी ल‍िखकर सुप्रीम कोर्ट के जज एनवी रमन्ना की शिकायत की है. सीएम जगन मोहन रेड्डी का आरोप है क‍ि जस्ट‍िस एनवी रमन्ना आंध्रप्रदेश में उच्च न्यायालय की सुनवाई में दखल दे रहे हैं. जस्ट‍िस एनवी रमन्ना देश के अगले मुख्य न्यायाधीश हो सकते हैं. इसल‍िए श‍िकायत और श‍िकायत की पृष्ठभूम‍ि गहरे च‍िंतन की मांग करते हैं. दी लल्लनटॉप में इसपर आज व‍िस्तार से चर्चा करेंगे.

In an unprecedented move, Andhra Pradesh CM YSR Jagan Mohan Reddy complained to CJI Bobde against top judge of Supreme court Justice NV Ramana. Possibly for the first time in the history of independent India, a Chief Minister has shot a letter to the Chief Justice of India alleging impropriety by a sitting judge of the Supreme Court. Why Andhra CM complained to CJI Bobde against top SC judge? To know watch The Lallantop Show.

Advertisement
Advertisement