scorecardresearch
 
Advertisement

बादल फटने की पांच घटनाओं से पहाड़ों पर मचा हाहाकार, देखें टाइम मशीन में तबाही की तस्वीरें

बादल फटने की पांच घटनाओं से पहाड़ों पर मचा हाहाकार, देखें टाइम मशीन में तबाही की तस्वीरें

पहाड़ी इलाकों में सैलाब और भूस्खलन से हाहाकार तो मचा ही थी. लेकिन अब बादल फटने की घटनाओं से चिंता और बढ़ गई है क्योंकि बादल फटने के तुरंत बाद उस पूरे इलाके में इतनी तेजी से पानी भर जाता है. जिससे हाहाकार मचना तय माना जाता है. आज जम्मू कश्मीर से हिमाचल और लद्दाख तक बादल फटने की 5 घटनायें हुईं. जिसमें कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. इन तमाम इलाकों में राहत और बचाव का काम तेजी से जारी है. सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ ने मोर्चा संभाला हुआ है, सैलाब में फंसे लगे लोगों को बचाने की कोशिश जारी है. देखें वीडियो.

Earlier there was an outcry in the hilly areas due to landslides. But now the concern has increased due to the incidents of cloudbursts. 5 incidents of cloudbursts from Jammu and Kashmir to Himachal and Ladakh took place. Army, NDRF and SDRF are working in the joint rescue operations, efforts are on to the people trapped in flood and debris. Watch video.

Advertisement
Advertisement