तालिबान के कब्जे के बाद से अफगानिस्तान में फिलहाल हालात नर्क से भी बदतर हैं. लोगों को नहीं पता कब किस घड़ी किसकी सांसों की धुकधुक शांत हो जाएगी. डर के ऐसे हाल में 1600 से ज्यादा हिंदुस्तानी भी अफगान जमीन पर फंसे हुए हैं. उनमें से कुछ को तो एयरलिफ्ट कर लिया गया, लेकिन बाकी अभी भी खतरों के बीच डर के साये में हैं. अब उन बाकी बचे लोगों के लिए हिंदुस्तान नया मिशन चलाने के लिए तैयार है. आपने काबुल से वतन वापसी की तस्वीरें देखी, आपने भारत लौटे लोगों को सुना, लेकिन काबुल में ये कैसे हुआ एक्सक्सूसिव तस्वीरों की जुबानी समझिए. काबुल में भारत के सीक्रेट ऑपरेशन की सैटेलाइट तस्वीरों में ऑपरेशन का पूरा सच कैद है. देखिए ये एपिसोड.
India's massive exfiltration operation involving 130 people that mostly included Indian nationals, journalists, diplomats, embassy staff and security personnel from the Indian embassy in Kabul, has been caught on satellite imagery. Satellite images provided by space firm Planet Labs provide the first visual evidence of the well-crafted operation in Kabul. Watch this episode.