scorecardresearch
 
Advertisement

सितंबर में बरसेगा Afghanistan पर कहर, देखें क्या है Taliban का प्लान

सितंबर में बरसेगा Afghanistan पर कहर, देखें क्या है Taliban का प्लान

तालिबान का कहर झेल रहा अफगानिस्तान लहूलुहान हो रहा है. तालिबानी लड़ाकों ने अभी से अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. बेकसूर लोगों पर तालिबानी गोलियां चला रहे हैं. अगर तालिबानी इसी तरह मनमानी करते रहे तो सितंबर तक अफगानिस्तान में तालिबान का कहर बरपेगा. अभी तालिबान को सत्ता हासिल हुई है लेकिन अगले महीने तक अफगानिस्तान एक बार फिर तालिबानियों का कहर झेलने को मजबूर हो जाएगा. सवाल ये है कि क्या तालिबान पहले जैसी ही बर्बरता करेगा और अगर करता है तो दुनिया क्या करेगी? क्या कुछ ऐसा होगा कि सारी दुनिया एकजुट होकर तालिबान पर दबाव बनाएगी, क्या ये सही वक्त नहीं है जब संयुक्त राष्ट्र संघ वास्तव में अपनी ताकत के साथ अफगानिस्तान में सामने आए. देखिए ये रिपोर्ट.

Videos shared on social media captured the sense of horror among the people in Afghanistan. In just a week of armed conquest, the Taliban have taken control of the capital city of Kabul after Afghanistan President Ashraf Ghani fled the country. The Taliban are firing bullets at innocent people. If the Talibani fighters continue to act arbitrarily like this, then by September the Taliban will wreak havoc in Afghanistan. Watch this report.

Advertisement
Advertisement