जनसंख्या विस्फोट, जनसंख्या नियंत्रण ये वो चंद शब्द हैं जो इन दिनों देश के विमर्श के केंद्र में है. बढ़ती जनसंख्या हिंदुस्तान के लिए बरसों पुरनी समस्या है. लेकिन इसके बावजूद देश सालों से इस सवाल में ही उलझा हुआ है कि बढ़ती आबादी देश की ताकत है या कमजोरी. है ना विरोधाभासी बात. लेकिन ये ही हिंदुस्तान का सच भी है. अब जनसंख्या नियंत्रण एक बार फिर से चर्चा के केंद्र में है. जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर जो हलचल पिछले दिनों असम और यूपी में देखी गई, अब उसका केंद्र दिल्ली शिफ्ट होता हुआ दिख रहा है. वजह है संसद में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर बिल का पेश होना. वैसे तो ये प्राइवेट मेंबर बिल है लेकिन जिन सांसदों ने ये बिल पेश किया है वो बीजेपी से ताल्लुक रखते हैं. ऐसे में सवाल ये है कि क्या पूरे देश के लिए जनसंख्या नियंत्रण कानून की तैयारी हो रही है. देखिए ये रिपोर्ट.
Several BJP members are prepping to push for a national population control law through private members' Bills in the monsoon session of parliament beginning next week. BJP nominated Rajya Sabha MP Rakesh Sinha has proposed to move a private member bill on population regulation in the monsoon session of Parliament. This comes a day after the Uttar Pradesh government unveiled the state's new population policy which aims to encourage people to help in population control by providing them incentives. Watch this report to know more.