बिहार के कई जिलों में बाढ़ से हाहाकार है. बिहार के लिए ये हर साल की समस्या है. खेत-खलिहान, घर और स्कूल है. सैलाब जैसे पूरे इलाके में कर्फ्यू लगा देता है. बिहार के दरभंगा जिले से आई तस्वीरें देख आप सिहर उठेंगे. बाढ़ की वजह से विस्थापित हुए लोगों के लिए नदी का तटबंध की आसरा बनता है क्योंकि आस पास यही जगह ऊंची मिलती है. लोगों का कहना है कि राहत के नाम पर बस पॉलीथीन बांट दी गई थी. देखभाल के लिए घर के पास कुछ लोग मचान बनाकर वहीं पहरा देते हैं क्योंकि इस संकट के वक्त में भी लूटपाट का खतरा बना रहता है. देखें वीडियो.
Bihar witnessing a severe flood crisis. Curfew-like situation erupts in the entire area due to flood. People say that in the name of relief nothing was distributed among us. They say even in this difficult situation, we have to guard our houses, because the danger of looting increases in this such times. Watch video.