scorecardresearch
 
Advertisement

Yamuna का बढ़ा जलस्तर, दिल्ली पर मंडरा रहा है बाढ़ का खतरा, देखें टाइम मशीन

Yamuna का बढ़ा जलस्तर, दिल्ली पर मंडरा रहा है बाढ़ का खतरा, देखें टाइम मशीन

देश में कहीं पहाड़ टूट रहे हैं तो कहीं शहर के शहर सैलाब की चपेट में हैं. पहाड़ी राज्यों में हालात दिनों दिन बिगड़ते जा रहे हैं. हिमाचल प्रदेश के चम्बा में पहाड़ो से बड़ी बड़ी चट्टाने आज खिसक गई. जिससे आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है. घटना के वक्त वहां भगदड़ मच गई. वहीं मैदानी इलाकों में सैलाब से हाहाकार मचा हुआ है. इधर देश की राजधानी दिल्ली में भी यमुना का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. हालात बिगड़ने से पहले निचले इलाकों में अलर्ट जारी होने का दौर भी शुरू होने वाला है. देखें वीडियो.

The situation in the hill states is deteriorating day by day. A landslide incident took place in Chamba of Himachal. Due to which there was a stampede at the time of the incident. Apart from that Here in the capital of the country, the water level of Yamuna is also increasing rapidly. Due to which threat of flood arises, Watch video.

Advertisement
Advertisement