scorecardresearch
 
Advertisement

सूखती Yamuna पर बाढ़ का खतरा, क्या Delhi में आनेवाला है सैलाब? देखें टाइम मशीन

सूखती Yamuna पर बाढ़ का खतरा, क्या Delhi में आनेवाला है सैलाब? देखें टाइम मशीन

देश की राजधानी दिल्ली पर बाढ का खतरा है. थोड़ी देर की बारिश में पानी-पानी हो जाने वाली राजधानी पर सैलाब का खतरा है. ये खतरा दिल्ली में बरसे पानी से नहीं है, ये खतरा तो उस पानी से है जिसके लिए कुछ दिन पहले तक दिल्ली वाले तरस रहे थे. लेकिन समय का पहिया घूमा तो वही पानी अब दिल्ली के लिए परेशानी बनने वाला है. टाइम मशीन के आज के सफर में दिखाएंगे उसी पानी की कहानी जिससे दिल्ली में आनेवाला है सैलाब. क्या बाढ़ के बाढ़ के पानी में डूब जाएगी दिल्ली? क्या यमुना का पानी दिल्ली को अपने साथ बहा ले जाएगा?

Although high-intensity rainfall in Delhi is decreasing, the threat of flooding persists in Delhi because of an increase in high-intensity and extreme rainfall this decade in Uttarakhand and Himachal Pradesh, states through which the Yamuna passes. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement