scorecardresearch
 
Advertisement

सोमनाथ मंदिर को PM Modi की सौगात, देखें टाइम मशीन

सोमनाथ मंदिर को PM Modi की सौगात, देखें टाइम मशीन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गुजरात के सोमनाथ मंदिर से जुड़ी कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इनमें से कुछ प्रोजेक्ट्स तो रेडी थे और कुछ प्रोजेक्ट्स का पीएम मोदी ने शिलान्यास किया. ये सारे प्रोजेक्ट्स जब पूरे होंगे तब सोमनाथ मंदिर की खूबसूरती और निखर जाएगी. पीएम मोदी ने सोमनाथ मंदिर के लिए जिन परियोजनाओं की शुरुआत की उनमें खंडहर में तब्दील हो चुका श्री पार्वती मंदिर का पुनर्निर्मा भी शामिल है. सोमनाथ मंदिर कई बार गिराया गया लेकिन हर बार उठ खड़ा हुआ. लेकिन पार्वती मंदिर का अब तक कायाकल्प नहीं हो पाया था. टाइम मशीन में देखिए पीएम मोदी के सोमनाथ प्रोजेक्ट की पूरी डिटेल.

Prime Minister Narendra Modi on Friday inaugurated several projects in Gujarat’s Somnath and laid the foundation stone for Parvati Temple. PM Modi also inaugurated other projects including the Somnath Promenade and Somnath Exhibition Centre. Watch this report to know the full details of PM Modi's Somnath project.

Advertisement
Advertisement