देश के आधे हिस्से में आसमान से बरस रही मूसलाधार बारिश ने कहर बरपाया हुआ है. नदी, नाले लबालब हैं. सैलाब सबकुछ डुबोने पर आमादा है. टूटते पहाड़ से जान पर संकट बन आया है तो चलिए शुरु करते हैं टाइम मशीन का आज का सफर. महाराष्ट्र से लेकर बिहार तक. कर्नाटक से लेकर गुजरात तक यूपी से लेकर एमपी तक बारिश औऱ बाढ़ का सितम है. कहीं घर डूब रहे हैं तो कहीं घर टूट रहे हैं. कहीं कार डूब रही है तो कहीं जेसीबी मशीन पानी में समा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों तक अभी बारिश का कहर जारी रहेगा. देखें वीडियो.
Heavy rains and landslides wreaking havoc in several countries. From Maharashtra to Bihar and From Karnataka to Gujarat everywhere people are in trouble. According to the Meteorological Department, the havoc of rain will increase in the coming next few days. Watch video.