15 अगस्त को पीएम लाल किले के प्राचीर से तिरंगे को सलामी देंगे. ऐसे में वहां की सुरक्षा के कड़े इंतजाम होना लाजिमी है. सिक्योरिटी एजेंसियों ने पीएम की सुरक्षा की इतनी तगड़ी व्यवस्था की है कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता. 15 अगस्त को लाल किले पर प्रधानमंत्री तिरंगा को सलामी देंगे. इस स्पेशल समारोह के लिए लाल किले की जबरदस्त किलेबंदी की गई है. 7 लेयरों में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया है. 15 अगस्त को क्या है पीएम का पूरा कार्यक्रम और कैसी होगी जश्न की तैयारी देखें.
India on Sunday will be celebrating 'Azadi ka Amrit Mahotsav', marking the 75th year of Independence. Prime Minister Narendra Modi will hoist the national flag and address the nation at the Red Fort. Watch the full schedule for Independence Days celebrations at Red Fort.