15 अगस्त पर सीमा पार से आतंक के मंसूबों को नेस्तनाबूद करने की पूरी तैयारी हो गई है. सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि आतंकी ड्रोन से हमले का प्लान रच सकते हैं. ऐसे में सुरक्षाबलों ने पूरी तैयारी कर ली है ताकि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दुश्मन कोई गुस्ताखी न कर सके. सुरक्षा का घेरा कस चुका है और चप्पे चप्पे पर पहरा है. सुरक्षा एजेंसियों को मिले इनपुट के मुताबिक आतंकी संगठन बड़े हमले को अंजाम देने की साजिश रच रहें हैं. माना जा रहा है कि ये आतंकी ड्रोन अटैक हो सकता है. दुश्मन की हर साजिश का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सेना के जवान तैयार हैं. देखें टाइम मशीन.
Ahead of the 75th Independence Day celebrations, security has been tightened across the country especially in Delhi. Huge containers have been placed around Red Fort. As per the reports, anti-drone systems have also been installed at the Red Fort. Watch this report.