कोरोना के कोहराम से पहले ही आदमी जूझ रहा था, ऊपर से महंगाई का ये हंटर पड़ गया. लोग पूछ रहे हैं कि आखिर उनसे क्या भूल हो गई, क्या गलती हो गई जिसकी वजह से उन्हें ऐसे दिन देखने पड़ रहे हैं. घर वाले रसोई गैस सिलेंडर पर फिर 25 रुपए की बढ़ोतरी हो गई है . आखिर कौन है इस बढ़ती महंगाई का जिम्मेदार? क्या सरकार को नहीं पता कि देश की 23 करोड़ जनता गरीबी रेखा से नीचे गुजर बसर कर रही है. करोड़ों ऐसे हैं जिन्हें दोनों टाइम तो छोड़िए एक जून का ही भोजन नसीब होता है. सवाल है क्या महंगाई पर लगाम कसने का कोई प्लान है? देखें टाइम मशीन.
There seems no respite from inflation. The price of domestic liquefied petroleum gas (LPG) cylinders has been hiked by Rs 25.50. A 14.2-kilogram cylinder will cost Rs 859.50 in Delhi after the fresh hike. In addition to high cooking gas prices, citizens are also paying record-high prices for petrol and diesel. Watch this report.