हिंदुस्तान हर साल 26 जुलाई को करगिल विजय दिवस मनाता है. ये वही दिन है जब भारत के जवानों ने पाकिस्तान को परास्त कर अपने पराक्रम का लोहा मनवाया था. करीब 60 दिनों तक हिंदुस्तान और पाकिस्तान की सीधी जंग हुई थी. इस दौरान हमारे जवानों ने पाकिस्तान के कब्जे से करगिल की सभी चौकियों को मुक्त कराया था. इस दौरान हमारे जवानों ने ऐसा पराक्रम दिखाया जिसकी दास्तान युगों युगों तक अमर रहेगी. देखिए ये एपिसोड.